शिमला:राजधानी शिमला में भीषण आग लगने से 9 मकान जलकर राख हो गए. घटना जिले के नावर क्षेत्र की टिक्कर तहसील के दरोटी गांव का है, जहां एक घर में शनिवार देर रात अचानक से आग लग गई. वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों की घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
दरअसल, टिक्कर तहसील में भीषण अग्निकांड हुआ है. टिक्कर के दरोटी गांव में आग लगने से 9 मकान जलकर राख हो गए. घटना शनिवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते साथ लगते मकान भी धू-धू कर जलने लगे. लोगों की चीख-पुकार के बीच आनन-फानन में ही मदद के लिए लोग एकत्रित हुए और आग बुझाने लगे. वहीं, फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.