हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

न्यू शिमला में निर्माणाधीन भवन में लगी आग, 12 साल का बच्चा झुलसा - हिमाचल न्यूज

न्यू शिमला में एक निर्माणाधीन घर में आग लगने से करीब आठ लाख का नुकसान हो गया. वहीं, हादसे में आठ साल का एक बच्चा भी झुलस गया.

निर्माणाधीन भवन में लगी
Fire in under construction house

By

Published : Feb 12, 2020, 10:18 PM IST

शिमला: न्यू शिमला सेक्टर-3 में बुधवार को एक निर्माणाधीन भवन में आग भड़क गई. आग लगने से एक बच्चा झुलस गया. बच्चे को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

निर्माणाधीन मकान में आग लगने से दरवाजे, खिड़की और अल्मीरा जलकर राख हो गई हैं. ये आग सुनील कुकरेजा नामक व्यक्ति के भवन में लगी है. हादसे के वक्त मकान का काम चला हुआ था. इस दौरान घटनास्थल पर मजदूर काम कर रहे थे, जो जान बचाकर बाहर भागे. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी. विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग लगने से करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है.

पुलिस का कहना है कि मकान के अंदर पेंट का काम चल रहा था. ऐसे में प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है किसी ने माचिस जला दी और निर्माणाधीन मकान में आग लग गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details