शिमला:शहर के उपनगर पंथाघाटी में एक आगजनी का मामला आया है. हालांकि, उसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन निर्माणाधीन भवन में रखा लकड़ियाें का सामान जलकर राख हो गया. सर्दी के मौसम में अक्सर ठंड से बचाव के लिए अलाव या सिगड़ी में हाथ सेंकने के दौरान लापरवाही पर आग लगने के मामले सामने आते है. लेकिन इस मामले में अभी तक आग लगने का कारण शॉट सर्किट सामने आया है.
शिमला में निर्माणाधीन भवन में लगी आग, लकड़ियां जलकर राख - शिमला के निर्माणाधीन मकान में आग लगी
शिमला के पंथाघाटी में निर्माणाधीन भवन में बीती रात को आग लगने से लकड़ियां जलकर राख हो गई. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी खंगालेगी. वहीं, फिलहाल आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. (Shimla house caught fire)
आग लगी तब कोई नहीं था:जानकारी के मुताबिक तेज सिंह ठाकुर नाम के व्यक्ति का पंथाघाटी में एक निर्माणाधीन भवन है. इस भवन की 2 मंजिलों में हार्डवेयर की दुकानों में बेचे जाने वाला लकड़ियों का सामान रखा था. इस घटना में तेज सिंह ठाकुर, टिम्बर शॉप मीनल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुरेंद्र शर्मा और हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी के हार्डवेयर शॉप के मालिक राजन सेठ का लकड़ियों का सामान जलकर राख हो गया. घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था.
सीसीटीवी कैमरों से खंगाला जाएगा सच:बीती आधी रात को फायर ब्रिगेड शिमला को सूचना मिली कि पंथाघाटी में आग लगी है. सूचना मिलने पर फायर कर्मी माैके पर पहुंचें, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. हालांकि, इस मामले में पुलिस भी जांच करेगी. वहीं, CCTV कैमरों को खंगाला जाएगा. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि आग का कारण अभी तक शॉट सर्किट से सामने आया है और लकड़ियों के जलने से बड़ा नुकसान हुआ है.