रामपुर: प्रदेश में गर्मियों के बढ़ने के साथ ही रामपुर बाजार के साथ लगते जंगलों में भी आग लगने की घटना सामने आई है. आगजनी की इन घटनाओं में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है.
गुरूवार को रामपुर बाजार के साथ लगते जंगल में आग लग गई. जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए कोई भी सामने नहीं आया. जिससे जंगल की वन संपदा आग की भेंट चढ़ गई. स्थानीय निवासी योगीराज ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग का भी लापरवाही भरा रवैया सामने आया है. आगजनी की इस घटना के बारे में वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड का भी कोई जानकारी नहीं है.