हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर बाजार के साथ लगते जंगल में लगी आग, वन संपदा को हुआ भारी नुकसान

रामपुर बाजार के साथ लगते जंगल में भी आग लगने की घटना सामने आई है. आगजनी की इस घटना से वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है.

Fire in the forest along Rampur market
रामपुर बाजार के साथ लगते जंगल में आग

By

Published : May 21, 2020, 9:19 PM IST

रामपुर: प्रदेश में गर्मियों के बढ़ने के साथ ही रामपुर बाजार के साथ लगते जंगलों में भी आग लगने की घटना सामने आई है. आगजनी की इन घटनाओं में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है.

गुरूवार को रामपुर बाजार के साथ लगते जंगल में आग लग गई. जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए कोई भी सामने नहीं आया. जिससे जंगल की वन संपदा आग की भेंट चढ़ गई. स्थानीय निवासी योगीराज ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग का भी लापरवाही भरा रवैया सामने आया है. आगजनी की इस घटना के बारे में वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड का भी कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

जंगल में आगजनी की घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल गुप्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए.

गौर रहे कि जंगलों में अधिकांश आगजनी की घटनाएं मानवीय भूल और लापरवाही की वजह से होती हैं. इन घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: निजी बस चालकों व परिचालकों पर भी कोरोना की मार, RTO से लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details