शिमला: जिला के चिड़गांव इलाके में आग ने एक बार तबाही मचाई है. चिड़गांव के शिष्टवाड़ी गांव में बुधवार सुबह आग लगने से 10 घर और एक मंदिर जलकर राख हो गए हैं, वहीं एक युवक आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया. आगजनी की इस घटना में दो लोग झुलसने से घायल भी हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक शिमला जिले की चिड़गांव तहसील की दूर-दराज पंचायत पेखा के गांव शिष्टबाड़ी में सुबह करीब 3 बजे एक मकान में आग लगी और इसकी चपेट में गांव के अन्य घर और मंदिर भी आ गए. आग में झुलसे दो व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
तड़के लगी आग में प्रभावित परिवार कुछ नहीं बचा सके हैं. इस घटना में सबसे ज्यादा प्रभावित दाउठु परिवार है, इसी परिवार का एक युवक घटना में जिंदा जल गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है. अग्निकांड में करीब एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है.
गौर हो कुछ दिनों में ही चिड़गांव इलाके में आग लगने की ये दूसरी घटना है. बीते रविवार को डुंगरियानी गांव भयंकर आग लगने से गांव के 12 घर राख हो गए थे. आगजनी में दो मंदिर भी जल गए और आग में एक बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई थी.