शिमला:राजधानी में अग्रेंजो के समय के लगे फायर हाइड्रेंट की मरम्मत करने के साथ ही अब इन्हें जीपीएस से जोड़ा जाएगा. नगर निगम ने शहर में नए फायर हाइड्रेंट लगाने के साथ ही शहर में लगे फायर हाइड्रेंट की मरम्मत करने का फैसला लिया है.
जीपीएस से जुड़ने से आग लगने पर फायर को टीम को फायर हाइड्रेंट ढूंढने में आसानी होगी. वहीं, जिन वार्डों में फायर हाइड्रेंट की कमी है, वहां पर नए फायर हाइड्रेंट लगाने के लिए भी जगह तालाशी जाएगी.
राजधानी शिमला में करीब 450, वहीं जिन वार्डों में फायर हाइड्रेंट लगे हुए हैं जिसमें अधिकतर अग्रेंजो के समय के है और इसमें से कई खराब पड़े हैं. शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में हाइड्रेंट जो खराब पड़े है उन्हें ठीक किया जाएगा और सभी वार्डों में जहां हाइड्रेंट नहीं है, वहां लगाए जाएंगे और इन्हें जीपीएस सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. इससे आग लगने पर अग्निशमन की टीम को हाइड्रेंट से जोड़ने के लिए आसानी होगी.