हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोअर बाजार में आग बुझाने के लिए नहीं चले फायर हाइड्रेंट, व्यापार मंडल ने उठाए सवाल - अग्निशमन विभाग हिमाचल

लोअर बाजार में शनिवार को दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि अग्निशमन विभाग ने अन्य दुकानों को आग लगने से बचा लिया, लेकिन शहर में आग लगने पर हाइड्रेंट के काम न करने पर व्यापार मंडल ने सवाल खड़े किए हैं.

फायर हाइड्रेंट
फायर हाइड्रेंट

By

Published : Nov 7, 2020, 5:19 PM IST

शिमला: लोअर बाजार में शनिवार को दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि अग्निशमन विभाग ने अन्य दुकानों को आग लगने से बचा लिया, लेकिन शहर में आग लगने पर हाइड्रेंट के काम न करने पर व्यापार मंडल ने सवाल खड़े किए हैं.

नगर निगम से हाइड्रेंट को ठीक करने की मांग की. व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सुबह जब दुकान में आग लगी तो अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन फायर हाइड्रेंट नहीं चले और माल रोड के हाइड्रेंट से पानी लाना पड़ा. उन्होंने कहा कि शहर में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं और हर बार हाइड्रेंट धोखा दे रहे हैं. लोअर बाजार में दुकानों और घरों के ऊपर बिजली की तारों का जाल फैला हुआ है, जिससे आग लगने का डर सताता रहता है.

वीडियो

इसके अलावा अग्निशमन विभाग और सरकार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती रहती है, लेकिन इसमें स्थनीय लोगों को भी परीक्षण दिया जाना चाहिए. आज भी स्थानीय लोगों ने ही छत पर चढ़ कर आग पर काबू पाने के लिए सहयोग दिया. ऐसे में अग्निशमन विभाग लोगों को प्रशिक्षित करे ताकि ऐसी आपदा के समय लोगों की मदद ली जा सके. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहर में खराब पड़े फायर हाइड्रेंट को जल्द से जल्द ठीक करे ताकि आपातकाल में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए.

बता दें कि शिमला शहर में आए दिन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. शहर में ज्यादातर भीड़-भाड़ के इलाके हैं, जहां अग्निशमन की गाड़ियों का पहुंचना मुश्किल होता है. ऐसे में यहां फायर हाइड्रेंट लगाए गए हैं, लेकिन नगर निगम इन्हें ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा, जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details