रामपुर/शिमला: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद रामपुर ने कमर कस ली है. रविवार को अग्निशमन विभाग और नगर परिषद के कर्मचारियों ने बाजार व गलियों को सेनिटाइज किया. इस दौरान शहर के साथ सभी प्रमुख गलियों को भी सेनेटाइज किया गया.
जानकारी के अनुसार रामपुर में मुख्य सड़क एनएच 05 के साथ लगती दुकानों के अलावा रामपुर बाजार को सेनेटाइज किया गया. शहर के वार्डों में कर्मचारी हर दिन सेनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. अभी तक शहर के लोगों का भी कमेटी को पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रशासन ने लोगों से आगे भी सहयोग की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रामपुर प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसके चलते प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, अपने घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दे रहा है. साथ ही बिना काम के घर से बाहर निकलने के बजाए घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे हैं.