शिमला: रामपुर उपमंडल की नरैण पंचायत में गुरुवार को एक मकान में आग लग गई, जिससे हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
भारी बरसात में रामपुर में भीषण अग्निकांड, लोखों रुपये का सामान जलकर राख - आग
रामपुर उपमंडल की नरैण पंचायत में गुरुवार को एक मकान में आग लग गई, जिससे हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार नरैण पंचायत के दलोग गांव निवासी रमन कायथ की एक मंजिला दोघरी में अचानक आग लग गई. घटना का पता सुबह 10 बजे चला, जब ग्रामीणों ने बगीचे में बने घर से धुंआ निकलते हुए देखा. हादसे में बगीचों में इस्तेमाल होने वाले औजार, स्प्रेपंप, पाइप, लकड़ी और घर के अंदर रखा घास जलकर राख हो गया.
स्थानीय निवासी द्वारा कार्य शुरू करके आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की वजह से घर को पूरा जलने से बचाया गया. पीड़ित रमन कायथ और अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नुकसान का आकंलन करके उचित मुआवजा देने की मांग की है.