हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गरीब के सपनों का आशियाना चढ़ा आग की भेंट, 6 कमरों सहित रसोईघर जलकर राख - theog news

ठियोग की बगैन पंचायत के उलवी गांव में आग लगने का मामला सामने आया. देर रात को घटी इस आगजनी से 6 कमरे और एक रसोई जलकर राख हो गए. घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है.

fire broke out in theog
ठियोग के उलवी गांव में आग

By

Published : Jun 17, 2020, 8:16 PM IST

शिमला/ठियोग: प्रदेश में इन दिनों आगजनी की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार को पहले मंडी जिला में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया था. वहीं, अब ठियोग के उलवी गांव में भी आग लगने की घटना सामने आई है.

ठियोग उपमंडल के तहत छैला के नजदीक शीलाघूंड के साथ लगते गांव उलवी में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे आग लगने की घटना सामने आई है. जहां पर एक परिवार के सपनों का आशियाना आगजनी की भेंट चढ़ा गया. बताया जा रहा है कि बगैन पंचायत के उलवी गांव में रोशन लाल के घर में देर रात आग लग गई और देखते ही देखते आग लकड़ी से बने पूरे भवन में फैल गई. बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर से गैस लीकेज के कारण लगी.

वीडियो

आग लगने से 6 कमरों का घर और एक रसोई जलकर राख हो गई. घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के दौरान ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन आग इतना प्रचंड रूप ले चुकी थी कि इस पर काबू पाने के सारे प्रयास विफल हो गए.

आगजनी की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार ठियोग वेद प्रकाश ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए और प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की.

बता दें कि बुधवार को मंडी में हुई आगजनी की घटना में मां, बेटी और बेटे की जलकर मौत हो गई. आग दो मंजिला घर में लगी थी, लेकिन नुकसान ऊपरी मंजिल को ही हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: दो मजिला मकान में लगी भीषण आग, मां सहित बेटा-बेटी जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details