हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के लोअर बाजार में एक दुकान में भीषण आग, टला बड़ा हादसा - himachal news

शिमला लोअर बाजार में शनिवार सुबह एक दुकान में अचानक आग लग गई. आगजानी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. अग्निशमन विभाग की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दुकान में आग
दुकान में आग

By

Published : Nov 7, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:41 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के लोअर बाजार में शनिवार सुबह एक दुकान में अचानक आग लग गई. आगजानी की इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते दुकाने के बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग पर नियंत्रित पाना काफी मुश्किल हो गया था.

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली. अग्निशमन विभाग की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और इसे अन्य दुकानों में फैलने से रोका गया.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें:करसोग के टंडियूरी में मकान जलकर राख, ठंड में दो परिवार हुए बेघर

दुकान के मालिक नितिन पंडित ने बताया की सुबह 11 बजे उनकी दुकान से धुआं निकल रहा था. उन्हें लगा कि सुबह दुकान में पूजा के लिए उन्होंने धूप जलाया है उसका धुआं होगा, लेकिन धुआं तेजी से फैलता देख उन्होंने 101 नंबर पर फोन किया. अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 1 घंटे बाद दुकान की आग पर काबू पाया गया. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें:कांगड़ा में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित, 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details