शिमला:राजधानी शिमला के संजौली के नार्थ ओक के नीचे एक बहुमंजिला भवन के एक कमरे में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में एक 43 ईंच का एलईडी, दो बेड बॉक्स, तीन गद्दे, चार रजाईयां, पांच कंबल और डॉक्टर की पढ़ाई की करीब 1 लाख रुपये की किताबें जलकर राख हो गई हैं. यह आग बहुमंजिला भवन में किराए पर रहने वाली डॉक्टर शीतल ठाकुर के कमरे में पेश आई.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर शीतल ठाकुर IGMC से PG की पढ़ाई कर रही हैं. वह पिछले दो साल से बहुमंजिला भवन में इसी कमरे में रह रही हैं. आगजनी की घटना में शीतल ठाकुर का करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आगजनी में कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है. बता दें कि बहुमंजिला भवन में आग की चिंगारी उठता देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही छोटा शिमलाव माल रोड से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव राहत कार्य शुरू करते ही आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मुस्तैदी से पूरा भवन आग की लपटों में आने से बच गया.