हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली में बहुमंजिला भवन में लगी आग, कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख - शिमला में डॉक्टर शीतल ठाकुर के कमरे में आग

शिमला के संजौली के नार्थ ओक के नीचे एक बहुमंजिला भवन के एक कमरे में आग लग गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर शीतल ठाकुर IGMC से PG की पढ़ाई कर रही हैं. वह पिछले दो साल से बहुमंजिला भवन में इसी कमरे में रह रही हैं. आगजनी की घटना में शीतल ठाकुर का करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. (Fire incident in Sanjauli)

Fire incident in Sanjauli
संजौली में बहुमंजिला भवन में लगी आग

By

Published : Mar 20, 2023, 7:55 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के संजौली के नार्थ ओक के नीचे एक बहुमंजिला भवन के एक कमरे में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में एक 43 ईंच का एलईडी, दो बेड बॉक्स, तीन गद्दे, चार रजाईयां, पांच कंबल और डॉक्टर की पढ़ाई की करीब 1 लाख रुपये की किताबें जलकर राख हो गई हैं. यह आग बहुमंजिला भवन में किराए पर रहने वाली डॉक्टर शीतल ठाकुर के कमरे में पेश आई.

बताया जा रहा है कि डॉक्टर शीतल ठाकुर IGMC से PG की पढ़ाई कर रही हैं. वह पिछले दो साल से बहुमंजिला भवन में इसी कमरे में रह रही हैं. आगजनी की घटना में शीतल ठाकुर का करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आगजनी में कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है. बता दें कि बहुमंजिला भवन में आग की चिंगारी उठता देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही छोटा शिमलाव माल रोड से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव राहत कार्य शुरू करते ही आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मुस्तैदी से पूरा भवन आग की लपटों में आने से बच गया.

अग्निशमन के कर्मियों का कहना है कि संजौली में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया. जिसे काफी बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है. आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-पेंशनर्स की वित्तीय अदायगी जल्द जारी करेगी सरकार, CM के समक्ष रखेंगे बात: अनिरुद्ध सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details