हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Coronavirus: बाजार बंद रहने की अफवाह पर शिमला में दर्ज हुई FIR - fake post ragarding corona in himachal

कोरोना वायरस के चलते बाज़ार बंद की अफवाह पर शिमला में हुई एफआईआरअफवाह फैलाने वाले की की जा रही है शिनाख्त, क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला दर्ज. डीसी शिमला अमित कश्यप ने दी जानकारी, लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील.

dc shimla amit kashyap
अमित कश्यप डीसी शिमला

By

Published : Mar 20, 2020, 6:54 PM IST

शिमलाः राजधानी शिशिमला में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मिडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार का हवाला दिया गया है कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला में धारा-144 लागू कर दी गई है.

वायरल हो रही पोस्ट को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है और मामले पर एफआईआर दर्ज करवा दी है. वायरल होने वाली पोस्ट को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. डीसी शिमला ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने फेसबुक या वॉट्सएप पर यह पोस्ट सबसे पहले डाली है, उसकी पहचान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं और उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

वीडियो.

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि अफवाहें फैलाने वालों पर क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इसी के तहत इस पोस्ट को डालने वालों पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.

उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से फेक थी और जब यह पोस्ट डाली गई तो इस तरह की कोई नोटिफिकेशन सरकार या प्रशासन ने जारी नहीं की थी. उन्होंने बताया कि इस पोस्ट में बताया गया था कि प्रदेश के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए है, बाहरी राज्यों और टूरिस्ट की कोई भी बस राज्य में एंट्री नहीं करेगी.

इसके अलावा कोई भी टूरिस्ट व्हीकल बिना पुलिस की चैकिंग के प्रदेश में एंटर नहीं करेगा. इसके अलावा पर्यटकों को 21 मार्च तक प्रदेश छोड़ने के बारे में लिखा गया है. यह ऑर्डर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी किए गए थे, जबकि सरकार ने इस तरह के कोई भी ऑर्डर जारी नहीं किए थे. इसमें प्रदेश में कहीं भी धारा-144 लागू नहीं की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Coronavirus

ABOUT THE AUTHOR

...view details