हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID- 19: पहचान छिपाने वाले 6 लोगों पर FIR, 3 कोरोना पॉजिटिव भी शामिल

बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचने के बाद अपनी पहचान छिपाने के आरोप में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये जानकारी डीजीपी एसआर मरडी ने जनता के लिए किये गए संबोधन में दी.

FIR against 6 for hiding identity
डीजीपी एसआर मरडी.

By

Published : Apr 3, 2020, 3:45 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना पांव पसार रहा है और ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. बाहरी राज्यों से हिमाचल आकर अपनी पहचान छिपाने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

ये जानकारी डीजीपी एसआर मरडी ने जनता के लिए किये गए एक संबोधन में दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अबतक छह कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इन मरीजों में जिसमें तीन मरीज बीते गुरुवार को सामने आए हैं, जिसमें दो ऊना व एक मंडी जिले का है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: BREAKING: हिमाचल में कोरोना से दूसरी मौत, 68 साल की महिला ने PGI में तोड़ा दम

डीजीपी का कहना है कि यह लोग लॉकडाउन से पहले ही हिमाचल आ गए थे, लेकिन इन्होंने अपनी पहचान छिपाई थी. जिसके चलते इनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. डीजीपी ने अपील की है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें और इसी तरीके से इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details