शिमला:हिमाचल में लाखों कर्मचारियों के फाइनेंशियल बेनिफिट्स चुनावी आचार संहिता के फेर में फंस गए हैं. हिमाचल में कर्मचारियों की मंहगाई भत्ते (डीए) की दो किश्तें देय हैं, जो कि अब चुनाव आचार संहिता में फंस गई हैं. इसी तरह कर्मचारियों के संशोघित वेतनमान का एरियर भी लटक गया है. जिस तरह के हालात बन गए हैं, उससे अब नई सरकार बनने पर ही कर्मचारियों के ये सभी फाइनेंशियल बेनिफिट्स मिल पाएंगे. हिमाचल में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और चुनावी आचार संहिता लागू है, ऐसे में फिलहाल इन बैनिफिट्स के मिलने की संभावना धूमिल हो गई है. (Financial benefits of employees) (Employees financial benefits) (code of conduct in Himachal) (dearness allowance of employees) (himachal assembly election 2022)
केंद्र एक माह पहले दे चुका है कर्मचारियों को डीए किश्त: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से एक माह पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते अतिरिक्त किश्त दे दी है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार के अलावा पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, झारखंड, छतीसगढ़, कर्नाटक और असम की सरकारों ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए में बढ़ोतरी की है. इनमें कुछ राज्यों ने मंहगाई की दूसरी किश्त भी दे दी है. इसके विपरीत हिमाचल में कर्मचारियों को इस साल की एक भी मंहगाई किश्त नहीं मिली है. हिमाचल में कमर्चारियों की एक जनवरी 2022 से 3 फीसदी मंहगाई किश्त और दूसरी जुलाई 2022 से 4 फीसदी किश्त देय है मगर चुनावों के फेर में अब ये दोनों किश्तें रह गई हैं.
जयराम सरकार की आखिरी कैबिनेट में भी नहीं मिली राहत:हिमाचल में कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार चुनावों से पहले इस बारे में घोषणा जरूर करेगी. जयराम सरकार ने अक्टूबर माह में चुनावों की घोषणा से पहले एक के बाद एक तीन बैठकें कीं. हर बार होने वाली कैबिनेट की बैठकों पर कर्मचारियों की उम्मीद बंधी रही लेकिन 14 अक्टूबर को हुई जयराम सरकार की आखिरी बैठक में भी मंहगाई किश्तों को देने का ऐलान नहीं किया. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि कम से जनवरी से देय 3 फीसदी की किश्त जयराम सरकार जारी करेगी. 3 फीसदी की किश्त के हिसाब से सरकारी खजाने पर 366 करोड़ भार पड़ना था मगर आखिरी कैबिनेट में भी इसका ऐलान नहीं हो पाया, जिससे अब कर्मचारियों में मायूसी है. इस तरह अब 7 फीसदी मंहगाई भत्ता कर्मचारियों देय है.
संशोधित वेतनमान के एरियर की दूसरी किश्त भी नहीं हुई जारी:हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का एरियर दिया जाना है. सरकार ने नियमित कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान जारी कर दिया. संशोधित वेतनमान तो एक जनवरी 2016 से लागू किया गया मगर इसे एक जनवरी 2022 से दिया गया. इस तरह कर्मचारियों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर दिया जाना है.
पढ़ें-HP Election: ढाई दशक में पहली बार जब मैदान में धूमल और वीरभद्र मैदान में नहीं, जानिए इतिहास