शिमला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कभी साइबर, तो कभी एटीएम पिन से लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है, जहां एक फाइनेंस कंपनी ने लोगों के 3 करोड़ ठग कर फरार हो गई है. वहीं, पीड़ितों ने इसको लेकर रामपुर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल रामपुर पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, रामपुर के डकोलढ़ में एक फाइनेंस कंपनी का कार्यालय था, जिसमें चार-पांच साल से लोग निवेश कर रहे थे. इस साल फरवरी-मार्च तक कंपनी निवेशकों का पैसा समय पर लौटाती रही, लेकिन पिछले 9 महीने से कंपनी ने लोगों का पैसा लौटाना बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि आठ-नौ महीने से कंपनी के कर्मचारी भी बाजार में पैसा लेने नहीं आए. अब कंपनी ने ऑफिस भी बंद कर दिया है. जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया है. वहीं, कुछ निवेशक ऐसे भी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पांच से सात लाख तक की राशि कंपनी में इन्वेस्ट की थी.