शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिकंदर कुमार (Vice Chancellor Dr Sikander Kumar) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अंतिम सुनवाई 30 जुलाई को हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में होगी. न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर के समक्ष वीरवार को मामले पर लंबी बहस हुई लेकिन सभी पक्षकारों की ओर से बहस पूरी न होने के कारण अब आगामी अंतिम सुनवाई 30 जुलाई को होगी.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के चांसलर की ओर से इस मामले में जवाब दायर के अनुसार वीसी की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी इस बात से अनभिज्ञ थी कि प्रोफेसर सिकंदर कुमार कॉस्ट ऑफ कल्टीवेशन स्कीम (Cost of Cultivation Scheme) में निदेशक पद पर भी रहे. सर्च कमेटी को दिए फॉर्म में इसका उल्लेख नहीं किया गया था.
प्रोफेसर सिकंदर ने अपने आवेदन में नोशनल एवं वास्तविक पदोन्नति के बारे में भी विशेष रूप से नहीं लिखा था. जिसके कारण ये तथ्य सर्च कमेटी के ज्ञान में नहीं था. विश्विद्यालय ही प्रोफेसर सिकंदर के शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के बारे में अच्छे से बता सकता है.