शिमला: कोरोना महमारी से प्रभावित हर वर्ग अब उभरने का प्रयास कर रहा है. देश भर में कोरोना महामारी के बीच नई परिस्थितियों में ढलते हुए लोग काम पर लौट रहे हैं. अगर बात करें भारतीय सिने जगत की तो, अनलॉक के चौथे चरण में देश कुछ राज्यों में सरकार की ओर से शूटिंग करने की परमिशन दे दी है. इसी बीच फिल्म, वेब सीरीज और ऐड शूट के लिए सिने जगत की मनपसंदीदा जगहों में से एक हिमाचल में अभी भी लोग सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
अब हिमाचल में शूटिंग के लिए लोग आना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल हिमाचल सरकार की ओर से इसकी अनुमति ही नहीं दी जा रही है. बॉलीवुड के बड़े बैनर हिमाचल में शूटिंग को आने के लिए तैयार हैं. अनलॉक के दूसरे चरण के शुरू होते ही कई बडे प्रोजेक्ट की शूटिंग प्रदेश में करने की इच्छा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने जताई है.
वहीं, हिमाचल सरकार ने इसके लिए अब तक ना परमिशन दी है ना ही एसओपी तैयार की है. यही वजह है कि शूटिंग न होने की वजह से प्रदेश में न तो टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है और फिल्म जगत से जुड़े युवाओं के रोजगार के अवसर भी उन से छीन रहे हैं. ऐसे में अब हिमाचल सरकार से प्रदेश के लोकल प्रोडक्शन हाउस भी शूटिंग शुरू करने के लिए मांग कर रहे हैं.
शिमला के लोकल प्रोडक्शन हाउस के लोगों ने सरकार से की ये मांग
बहरहाल प्रोडक्शन हाउस के को-ऑर्डिनेटर विकास बहल का कहना है कि प्रदेश में शूटिंग के लिए इंडस्ट्री के लोग आना चाहते हैं, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है. वहीं नियमों को इतना सख्त रखा गया है कि अगर कोई ग्रुप यहां शूटिंग के लिए आना चाहता है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है, चाहे वो पहले ही अपनी कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ मे क्यों न आए हों.
अभी तक यहां हिमाचल सरकार की ओर से एसओपी ही तैयार नहीं हो पाई है, जबकि बाहरी राज्यों में सरकारों ने सबसे पहले इस दिशा में कदम उठा लिया है और वहां शूटिंग करवाई जा रही है. यही वजह है कि इंडस्ट्री के लोग पंजाब और राजस्थान सहित अन्य राज्यों को तरजीह दी रहे हैं और वहां की सरकारें कोविड के संकट से उभरने के लिए उन्हें शूटिंग की अनुमति भी दे रही है.