हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चलती बस में युवती से छेड़छाड़, मनचलों की पिटाई की वीडियो वायरल - Video of assault in shimli bus

रविवार देर शाम बालूगंज से समरहिल जा रही बस में कुछ शरारती तत्व चढ़ गए. जब बस समरहिल के रास्ते में पहुंची, तभी एक युवती के साथ छेड़खानी हुई. लड़की के विरोध करने पर बस में बैठे अन्य युवकों ने मनचलों की जबरदस्त पिटाई कर दी. इसी घटना का वीडियो एक युवक ने बना लिया और वायरल कर दिया. समरहिल पहुंचने पर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने समरहिल चौकी में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 12, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:09 PM IST

शिमला:बालूगंज थाना के अंतर्गत एक बस में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला समरहिल चौकी में दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बस में यह मारपीट युवती के साथ छेड़खानी को लेकर हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बालूगंज से समरहिल जा रही बस में कुछ शरारती तत्व चढ़ गए. जब बस समरहिल के रास्ते में पहुंची, तभी एक युवती के साथ छेड़खानी हुई. लड़की के विरोध करने पर बस में बैठे अन्य युवकों ने मनचलों की जबरदस्त पिटाई कर दी. इसी घटना का वीडियो एक युवक ने बना लिया और वायरल कर दिया. समरहिल पहुंचने पर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने समरहिल चौकी में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी टुटू में एक बस में चालक परिचालक द्वारा बस में मारपीट का मामला सामने आया था. बस में चालक परिचालक आपस में भिड़ गए थे, इस वजह से सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. अब रविवार देर शाम बालूगंज से समरहिल जा रही बस में एक युवती के साथ छेड़खानी को लेकर मारपीट हुई है जिससे सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details