शिमला:बालूगंज थाना के अंतर्गत एक बस में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला समरहिल चौकी में दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बस में यह मारपीट युवती के साथ छेड़खानी को लेकर हुई है.
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बालूगंज से समरहिल जा रही बस में कुछ शरारती तत्व चढ़ गए. जब बस समरहिल के रास्ते में पहुंची, तभी एक युवती के साथ छेड़खानी हुई. लड़की के विरोध करने पर बस में बैठे अन्य युवकों ने मनचलों की जबरदस्त पिटाई कर दी. इसी घटना का वीडियो एक युवक ने बना लिया और वायरल कर दिया. समरहिल पहुंचने पर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने समरहिल चौकी में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.