हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!

शिमला में ऑकलैंड टेलर के पास टैक्सी यूनियन के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिससे ऑकलैंड टेलर के समीप माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची.

Etv Bharat
शिमला में टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट

By

Published : Jun 17, 2023, 9:46 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला के ऑकलैंड टनल के समीप दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट में दो लोगों को चोट आई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार दो टैक्सी चालक बीते गुरुवार आपस में कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर शुक्रवार को दोनों टैक्सी गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े दिए. मामला बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

बताया जा रहा है कि दो अलग टैक्सी यूनियन की आपस में कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 2 लोगों को हल्की चोट आई है. जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और क्यूआरटी पुलिस मौके पर तैनात है.

ऑकलैंड टेलर के समीप माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. मामले को लेकर स्थानीय लोग ने नारेबाजी और प्रशासन से लोकल लोगों को टैक्सी चलाने देने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी लोग यहां आकर टैक्सी चला रहे हैं. स्थानीय टैक्सी यूनियन का आरोप है कि सिरमौर टैक्सी यूनियन यहां आकर टैक्सी चला रही है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इसी बात को लेकर पहले दोनों टैक्सी यूनियन में आपस मे हल्की बहस हुई, लेकिन यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट जमकर मारपीट करने लगे. इस दौरान गाड़ियों के शीशे भी पत्थर मार कर तोड़े गए. मामला बढ़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी को बुलाया और मोर्चा संभाला, लेकिन स्थानीय लोग नारेबाजी करते रहे. गौरतलब है की बीते साल भी ओल्ड बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन के समीप टैक्सी यूनियन में मारपीट का मामला सामने आया था. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:shahid murder case: पत्नी ने प्रेमी संग पहले की शाहिद की हत्या, फिर काटा अंगूठा, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details