किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर में एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां रोजाना सैकड़ों लोग अपने इलाज के लिए जाते हैं. ऐसे में महिलाओं को अपने गर्भावस्था, प्रसव व दूसरे इलाज के लिए भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि पिछले काफी दिनों से सिविल अस्पताल रिकांगपिओ में गायनेकोलॉजिस्ट का पद खाली है.
जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में इन दिनों गायनेकोलॉजिस्ट का पदखाली हो चुका है. इससे पूर्व अधिकारी चिकित्सालय में डॉक्टर ललित नेगी विशेषज्ञ थे, जिन्हें अपने एसआर शिप के लिए जाना पड़ा, जिससे जिला की महिलाओं को अपने स्त्री रोग, प्रसव, गर्भावस्था व दूसरे इलाज के लिए 90 किलोमीटर दूर रामपुर या 300 किलोमीटर दूर शिमला जाना पड़ रहा है.