शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. संकट की इस घड़ी में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे की मदद कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महामारी के इस दौर में राजधानी शिमला से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.
नर्स के साथ छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार एक महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. सूबे की सबसे बड़ी अस्पताल आईजीएमी के कोविड वार्ड में ड्यूटी के बाद महिला नर्स सर्किट हाउस में क्वारंटाइन थीं, इसी दौरान छेड़छाड़ की घटना हुई है.
घटना का वीडियो वायरल
आरोप है रात के समय में कुछ युवक नर्स के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद नर्स ने पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दी. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है सर्किट हाउस मं सफाई कर्मचारी और गार्ड क्वारंटाइन थे. सभी नशे की हालत में थे.
वहीं, इस मामले में आईजीएमसी के सीएसओ भीम सिंह गुलेरिया ने बताया की नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांगड़ा में ली कोरोना हालातों की जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा