शिमला:राजधानी शिमला के सभी वार्डों में भूकंप से बचाव के लिए हर वार्ड में शेल्टर ओर मैदान बनाए जाएंगे. जहां पर भूकंप आने पर लोग सुरक्षित रह सकें. नगर निगम ने सोमवार को वित्त कमेटी की बैठक में इसे मंजूरी दी और सभी पार्षदों को जगह चिन्हित करने को कहा है.
बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में ये मैदान तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा शहर में बरसात में हुए नुकसान की भरपाई के लिए चार करोड़ 90 लाख के बजट को भी मंजूरी दे दी है.
वहीं, नगर निगम ने शहर में होर्डिंग के रेट में भी बैठक में बढ़ोतरी कर दी है. अब निगम होर्डिंग के 10 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पैसे लेगा. इससे नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि आज वित्त कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी वार्डों में भूकंप से बचने के लिए शेल्टर और मैदान बनाने की मंजूरी दी गई है.