हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संधू में अपनी ही बेटी के साथ बाप ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - हिमाचल में रेप के मामले

संधू में 9 साल की मासूम बेटी के साथ उसके पिता ने ही दुष्कर्म कर दिया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

rape case in sandhu
संधू में रेप केस

By

Published : Sep 3, 2020, 3:00 PM IST

ठियोग/शिमला: ठियोग उपमंडल में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. संधू में 9 साल की मासूम बेटी के साथ उसके पिता ने ही दुष्कर्म कर दिया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

आरोपी रायबरेली का रहने वाला है और ठियोग में मजदूरी का काम करता है. यहां वो अपनी 9 साल की बेटी और एक छोटे बेटे के साथ रह रहा है.

जानकारी के अनुसार संधू में 9 साल की मासूम बेटी के साथ उसके पिता ने ही दरिंदगी कर डाली. दरअसल, पीड़ित की मां की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ समय से बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. खुद पीड़ित बच्ची ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया है.

वीडियो

इस पूरे मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर ने बताया संधू गांव में 9 साल की बच्ची के साथ उसके ही पिता ने दुष्कर्म किया है. सूचना मिलते ही बाल सरंक्षण अधिकारी अपनी टीम के साथ ठियोग थाना पहुंचे. थाना प्रभारी से मामले से जुड़े दस्तावेज जुटा लिए गए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:पागल कुत्ते ने 5 लोगों को बनाया शिकार, 4 वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details