हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी से बागवानों की फसल को नुकसान, प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार - डीसी शिमला आदित्य नेगी

शिमला के किसान और बागवान डीसी शिमला आदित्य नेगी से मिले. इस दौरान किसानों ने डीसी शिमला को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में फसल को हुए नुकासन का आकलन कर मुआवाजा देने की बात कही गई.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 26, 2021, 4:25 PM IST

शिमला:बारिश और बर्फबारी से सेब के पेड़ों और नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों और बागवानों ने फसल को हुए नुकसान का मुआवजा मिलने की मांग उठाई है. इसी को लेकर किसान-बागवान डीसी शिमला से मिले और उन्हें इसी संबंध में ज्ञापन सौंपा.

बागवानों ने की मुआवजे की मांग

बागवानों का कहना है कि ओलावृष्टि और बर्फबारी से सेब के बगीचे तबाह हो गए हैं. सेब के फूल झड़ने के साथ ही पेड़ की टहनियां भी टूट गई हैं. कई जगहों पर पेड़ ही गिर गए हैं जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. बागवानों ने डीसी शिमला से नुकसान का आकलन कर राहत देने की गुहार लगाई है.

वीडियो.

एसीडीएम को आकलन के निर्देश

डीसी शिमला ने कहा कि उन्होंने सभी एसडीएम को आकलन के निर्देश दे दिए हैं. एसडीएम से 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है जो सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को वह नारकंडा के कई क्षेत्रों का दौरा करके आए हैं. उन्होंने खुद नुकसान का जायजा भी लिया.

ये भी पढें:अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details