शिमला/ठियोग: जिला शिमला के ठियोग में किसानों और बागवानों ने सरकार से बारिश और तूफान से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है. ठियोग विधायक का कहना है कि अगर सरकार ने किसानों की मांग को पूरा नहीं किया तो 24 जून को सभी ब्लॉक और तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ठियोग विधायक और किसान बता दें कि किसानों ने एसडीएम ठियोग मोहन दत्त शर्मा के माध्यम से इंस संदर्भ में सरकार को ज्ञापन भी सौंपा. किसानों का कहना है कि तूफान से पूरी फसल तबाह हो गई है. कई सालों से बीमा कंपनी बीमा राशि काट रही है, लेकिन आज तक कभी भी उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है.
जानकारी देते ठियोग विधायक राकेश सिंघा ये भी पढ़ें-निरमंड में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि क्षेत्र के कई इलाकों में प्राकृतिक आपदा से बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जो फसल बीमा के नुकसान के दायरे के तहत आती है, बीमा कंपनी को इसकी भरपाई करनी होगी. वहीं, जो फसल बीमा के दायरे से बाहर हैं, उन्हें प्रदेश सरकार अपने स्तर पर मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की समस्या पर गौर नहीं किया गया तो किसान 24 जून को सभी ब्लॉक और तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-बैजनाथ दुष्कर्म मामला: चचेरे भाई पर आरोप सिद्ध, दोषी को 4 साल का कठोर कारावास व जुर्माना