शिमलाःनए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग लेकर किसान 55 दिन से सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने सिंघु बॉर्डर से शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे. तीन किसानों को पुलिस ने रिज मैदान पहुंचने से पहले ही चर्च के पास रोक लिया गया. यह तीनों किसान हरप्रीत सिंह की अगुवाई में शिमला पहुंचे थे. पुलिस इन्हें रिज मैदान से हिरासत में लेकर सदर पुलिस थाना ले गई. इस दौरान पुलिस जवानों और किसानों के बीच कहासुनी हुई.
मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की
ये किसान शिमला के रिज मैदान पर लोगों से किसान आंदोलन के लिए समर्थन मांगने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सिंघु बॉर्डर से शिमला पहुंचे किसान आंदोलन के समर्थकों ने पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि वे शांति से रिज की तरफ जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया. इसके साथ ही पुलिस पर मीडिया के साथ धक्का-मुक्की के भी आरोप लगाए गए हैं.