हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम साफ होते ही उगने लगी मटर की फसल, खरपतवार निकालने में जुटे किसान

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी. पहाड़ी क्षेत्रों में अब मौसम साफ होते ही किसान व बागवान अपने खेतों में काम करने में जुट गए है. मौसम के साफ होने की वजह से अब खेतों में काम करना आसान हो गया है.

Farmers engaged in extracting weed in field
मौसम साफ होते ही उगने लगी मटर की फसल

By

Published : Dec 24, 2019, 10:05 AM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी. पहाड़ी क्षेत्रों में अब मौसम साफ होते ही किसान व बागवान अपने खेतों में काम करने में जुट गए है. मौसम के साफ होने की वजह से अब खेतों में काम करना आसान हो गया है.

किसान-बागवान अपने खेतों और बागीचों में खरपतवार को साफ करने में लग गए हैं. वहीं, बर्फ पिघलने के बाद खेतों में बोई गई मटर की फसल भी उग आई है. अच्छी बर्फबारी होने से इस बार मटर की अधिक पैदावार होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ हो गया है और पिछले दो-तीन दिनों से लगातार धूप खिलने से खेतों में बिजे गए मटर के अंकुर निकल आए हैं. क्योंकि हाल ही में बर्फबारी हुई थी और खेतों में नमी बनी हुई है तो किसानों को भी मटर की निदाई-गुड़ाई करना आसान हो गया है.

अब किसान फसल के बीच उगी अनावश्यक खरपतवार को साफ करने में जुट गए हैं ताकि इससे मटर को कोई नुकसान न पहुंचे. खरपतवार को निकालने से मटर की फसल को बीमारियों से बचाया जाता है ताकि उसकी पैदावार अधिक हो.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में छात्र कर रहे पलायन, शिक्षा प्रणाली में किया जाएगा बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details