हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, पैदावार कम होने की संभावना - रामापुर में बारिश और ओलावृष्टि

रामपुर व आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से निजात मिली थी, लेकिन रविवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है और क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. ऐसे में किसानों व बागवानों को अपने खेतों में काम करना भी मुश्किल हो रहा है.

rain in Rampur
रामपुर में रविवार जारी लगातार बारिश .

By

Published : May 10, 2020, 6:06 PM IST

Updated : May 10, 2020, 8:21 PM IST

रामपुर: रामपुर व आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है. ठंड की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं.

पिछल कुछ दिनों से लोगों को ठंड से निजात मिली थी, लेकिन रविवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. ऐसे में किसानों व बागवानों को अपने खेतों में काम करना भी मुश्किल हो रहा है.

वहीं, लगातार बारिश से बागवान अपने सेब के बगीचों में स्प्रे नहीं कर पा रहे और खर-पतवार भी निकाल नहीं पा रहें हैं. इसके साथ ही किसान खेतों में गेहूं की कटाई व सब्जियों की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं.

बागवानों व किसानों का कहना है कि इस बार लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि और ठंड से फसलों पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और इस बार फसल की पैदावार कम होने के आसार हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details