हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का विदाई समारोह शाम 4 बजे

By

Published : Jan 16, 2020, 11:59 AM IST

शिमला में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का विदाई समारोह शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर इससे लगभग साफ हो गई है कि बिंदल ही अगले प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर भाजपा की ओर से संभालेंगे.

Farewell of  Rajeev Bindal as speaker in Vidhan Sabha
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का विदाई समारोह शाम 4 बजे

शिमला: अगर भाजपा में अब सब कुछ सही रहा तो विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ही अब प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे. शाम को 4 बजे उनका विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें मंत्रियों से लेकर पक्ष-विपक्ष के विधायक शामिल होंगे.

बुधवार से ही आशंका जताई जा रही थी कि गुरुवार को राजीव बिंदल विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. बता दें कि 17 जनवरी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव है और 18 जनवरी को अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.

अब यह साफ हो गया है कि सतपाल सत्ती के बाद भाजपा की कमान अब राजीव बिंदल के पास होगी. काफी दिनों से राजीव बिंदल के नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों में थी. इससे पहले बुधवार को राजीव बिंदल ने ईटीवी सा खास बातचीत में कहा था कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के नाते 2 वर्ष का कार्यकाल अच्छा रहा. यह एक नया अनुभव था, मैंने नया काम करने की कोशिश की है.

बता दें कि प्रदेश चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम में शिमला पहुंचेंगे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनिल देवधर भी मौजूद रहेंगे. दोनों केंद्रीय नेताओं की निगरानी में ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी से नहीं बनेगा कोई मंत्री, सीएम जयराम ने दिये ये संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details