हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाई चिंता, सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी - पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी

ठियोग में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आम लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इससे बसों के किराए सहित अन्य वाहनों पर फर्क पड़ेगा जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा.

Fare may increase due to petrol and diesel prices
पेट्रोल और डीजल

By

Published : Jun 30, 2020, 12:24 AM IST

ठियोग :पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से किराया बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. तीन महीनों में डीजल 62 से 79 रुपये तो पेट्रोल 71 से 78 रुपये मिल रहा. टैक्सी सहित बसों का किराया बढ़ने की बात कही जा रही है. दामों में बढ़ोतरी को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते काम धंधा बंद पड़ा हुआ है ऊपर से महंगाई ने चिंता बढ़ा दी है.

वीडियो रिपोर्ट

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के कारण सामान भी महंगा होगा और साथ ही किराया भी बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. इसका सीधा असर आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा. ऊपरी शिमला में अब सेब का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सेब गाड़ियों का किराया ज्यादा देना पड़ सकता है. मार्च में डीजल के दाम 62 रुपये थे. अब 79 रुपये हो गया है. जिसमें 17 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पेट्रोल के दाम 71 रुपये से 78 रुपये तक पहुंच गए हैं.

जमकर हो रहा विरोध

पेट्रोल और डीजल दामों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को कई जिलों में कांग्रेस ने विरोध जताकर दामों को कम करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की दाम कम नहीं किए गए तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details