ठियोग :पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से किराया बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. तीन महीनों में डीजल 62 से 79 रुपये तो पेट्रोल 71 से 78 रुपये मिल रहा. टैक्सी सहित बसों का किराया बढ़ने की बात कही जा रही है. दामों में बढ़ोतरी को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते काम धंधा बंद पड़ा हुआ है ऊपर से महंगाई ने चिंता बढ़ा दी है.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के कारण सामान भी महंगा होगा और साथ ही किराया भी बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. इसका सीधा असर आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा. ऊपरी शिमला में अब सेब का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सेब गाड़ियों का किराया ज्यादा देना पड़ सकता है. मार्च में डीजल के दाम 62 रुपये थे. अब 79 रुपये हो गया है. जिसमें 17 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पेट्रोल के दाम 71 रुपये से 78 रुपये तक पहुंच गए हैं.