शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी (famous tourist destination Kufri ) को स्ट्रीट फूड का हब बनाया जाएगा. पर्यटकों की सहूलियत और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ये फैसला लिया है. गुरुवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बचत भवन में खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण अधिनियम 2006 के संदर्भ में बैठक ली. उन्होंने बताया कि खाद्य मानक पंजीकरण के तहत जिला में 911 पंजीकरण किए गए हैं और 114 लाइसेंस प्रदान किए गए हैं, जिससे खाद्य व्यवसाय इकाइयों में व्यापक सुधार हुआ है और लोगों के स्वास्थ्य को लाभ मिला है.
उपायुक्त ने बताया कि खाद्य व्यवसाय में खामियों को दूर किया गया है और प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण द्वारा नगर निगम शिमला क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में खाद्य व्यवसाय से जुड़े 625 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. नगर निगम शिमला क्षेत्र में मुहिम कार्यरत है. उन्होंने ने बताया कि सैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडरो के लिए नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों में वेंडिंग जोन चिन्हित किए जा रहे हैं, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों में पर्यटकों को लाभ मिले तथा कुफरी पर्यटन स्थल को स्ट्रीट फूड का हब (Kufri will be made a hub of street food) बनाया जाएगा.