हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचीं डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो - सोशल मीडिया

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहाड़ों की रानी शिमला में घूमने का लुत्फ उठा रही हैं. जिसे प्रीति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शिमला पहुंचकर उन्होंने अपने बचपन में बिताए हुए बहतरीन पलों को भी याद किया.

पहाड़ों की रानी शिमला पहुंची डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा

By

Published : Oct 20, 2019, 8:43 AM IST

शिमला: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों शिमला की वादियों में घूमने का लुत्फ उठा रही है. प्रीति जिंटा शिमला में अपने परिवार के साथ भी समय व्यतीत कर रही हैं. शिमला पहुंच कर प्रीति जिंटा बेहद उत्साहित दिख रही हैं और यहां की वादियों में घूमते हुए उन्होंने अपनी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

शिमला पहुंच कर प्रीति जिंटा जंगलों में सैर कर रही हैं, जिसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री के साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है. शिमला की यादों और यहां बिताए समय को भी प्रीति जिंटा ने वीडियो में शेयर किया है. वीडियो में देवदार के जंगलों में प्रीति जिंटा घूमते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो

वीडियो में प्रीति ने कहा है कि उन्हें शिमला आ कर काफी अच्छा लग रहा है और यहां के पहाड़ों पर सैर करने से बेहतर और कुछ नहीं है. शिमला में यही एक बात है जिसे वो काफी मिस करती हैं. उन्होंने कहा कि शिमला के पहाड़, वादियां और चाय को वह बेहद याद करती हैं.

बता दें कि प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहड़ू में जन्मी हैं और उनका बचपन शिमला में ही बीता है. उनकी शिक्षा भी शिमला में ही हुई है. यही वजह है कि शिमला में घूमते समय वह उन सभी स्थानों पर गई, जहां पर बचपन में स्कूल के दिनों में वह जाया करती थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि शिमला धरती पर स्वर्ग है, हालांकि उनके शिमला पहुंचने की जानकारी किसी को नहीं है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्होंने यह जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की है. उन्होंने वीडियो के साथ ही अपने परिवार वालों के साथ सेल्फी भी शेयर की है. शिमला पहुंचने पर प्रीति जिंटा ने अपने भाई के साथ बाइक पर शिमला का भ्रमण किया और शिमला में बिताए समय और बचपन की यादों को ताजा किया. शिमला की वादियों में पहुंचने पर प्रीति जिंटा हिमाचली रंग में रंगी हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details