शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब परिजन कोरोना मरीजों की देखभाल कर सकेंगे. आईजीएमसी प्रशासन ने कोरोना मरीजों के परिजनों को वार्ड में जाने के लिए परमिशन देने का निर्णय लिया है. अब कोई भी तीमारदार अपने मरीज के साथ वार्ड में जा सकेगा.
करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
तीमारदार को मरीज के साथ एडमिट किया जाएगा. वहां वह अपने मरीज की देखभाल कर सकेंगे. आईजीएमसी ऐसा पहला अस्पताल है, जहां मरीजों के साथ वार्ड में तीमारदार भी जा सकेंगे. तीमारदार भी कोरोना मरीजों की तरह ही प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. मरीज के ठीक होने के बाद तीमारदार बाहर आ सकेंगे. इसके बाद उसका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.