शिमला: सोशल मीडिया पर OPS बहाली को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है. जिसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के OSD रहे डॉ. मामराज पुंडीर पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की खबरों से लगातार लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी फेक न्यूज को फैलाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ओपीएस बहाल करने का दावा किया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है, जबकि कुछ कर्मचारी भी ये इस तरह की खबर फैला रहे हैं. इसको लेकर आज चुनाव आयोग को शिकायत देकर चुनाव आयोग से मांग की है कि फेक न्यूज फैला रहे लोगों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए. (Fake news of OPS restoration in Himachal) (Himachal Pradesh Congress)