हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में फाग मेले की धूम, देवी-देवताओं ने शहर की लगाई परिक्रमा

मेले के चौथे दिन देवी-देवताओं ने शहर की परिक्रमा कर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

Fag fair celebrated in Rampur
रामपुर में फाग मेले की धूम

By

Published : Mar 14, 2020, 6:18 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में चार दिवसीय फाग मेले की धूम है. मेले के चौथे दिन देवी-देवताओं ने शहर की परिक्रमा कर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया.देवी-देवताओं ने एक-एक कर पूरे शहर की परिक्रमा लगाई. सभी देवता के साथ भारी जनसमूह ने मेले में शिरकत की.

सभी ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते बाजार से निकले. पहले राज दरबार परिसर में पहुंच कर देवताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जिसके बाद एक-एक कर सभी देवता राज दरबार से निकले. देवता के देवलु परिक्रमा में नतमस्तक होकर नाचते रहे.

वीडियो.

देवता पहले राज दरबार से पुराने बस स्टैंड होते हुए सीधे मुख्य बाजार में दाखिल हुए.वहां से देवताओं का फेर एनएच-5 में दाखिल हुआ. एनएच पर गाडि़यों की आवाजाही होने के बावजूद भी देवलुओं का जोश कम नहीं हुआ. बता दें कि यह मेला प्राचीन काल से मनाया जा रहा है. 11 मार्च से यह मेला शुरू हो गया है जो 14 मार्च यानि शनिवार को समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का खौफ: पड्डल मैदान सील, मेन गेट पर पर पुलिस तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details