शिमला: इस सीजन में पिछली बार से बेहतर सेब की पैदावार होने की उम्मीद लगाई जा रही है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सेटिंग का दौर चला हुआ है. जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल करीब तीन करोड़ पेटी सेब उत्पादन हो सकता है. जबकि पिछले सीजन में ढाई करोड़ पेटी सेब का उत्पादन हुआ था.
बेमौसमी बारिश से किसानों-बागवानों को भारी नुकसान
इस साल बेमौसमी बारिश से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि सेब की बंपर पैदावार से बागवानों की भरपाई हो जाएगी. हालांकि इस कुछ दिन पहले ही अप्रैल की बर्फबारी और ओलावृष्टि ने फसल को बड़ी क्षति पहुंचाई है.