हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस बार हो सकती है सेब की अच्छी पैदावार, बागवानी विभाग ने जताई उम्मीद - किसान बागवान

बागवानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार सेब पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है. करीब तीन करोड़ पेटी सेब पैदावार का अनुमान है. ऊंचाई में सेब की सेटिंग के बाद ही पता चलेगा कि कितना सेब होगा.

shimla
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 8:37 AM IST

शिमला: इस सीजन में पिछली बार से बेहतर सेब की पैदावार होने की उम्मीद लगाई जा रही है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सेटिंग का दौर चला हुआ है. जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल करीब तीन करोड़ पेटी सेब उत्पादन हो सकता है. जबकि पिछले सीजन में ढाई करोड़ पेटी सेब का उत्पादन हुआ था.

बेमौसमी बारिश से किसानों-बागवानों को भारी नुकसान

इस साल बेमौसमी बारिश से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि सेब की बंपर पैदावार से बागवानों की भरपाई हो जाएगी. हालांकि इस कुछ दिन पहले ही अप्रैल की बर्फबारी और ओलावृष्टि ने फसल को बड़ी क्षति पहुंचाई है.

इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

बागवानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार सेब पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है. करीब तीन करोड़ पेटी सेब पैदावार का अनुमान है. ऊंचाई में सेब की सेटिंग के बाद ही पता चलेगा कि कितना सेब होगा.

कब कितनी हुई पैदावार, वर्ष करोड़ पेटी सेब
2010 -5.11
2011- 1.38
2012 -1.84
2013 -3.84
2014 -2.80
2015 -3.88
2016 -2.40
2017- 2.08
2018 -1.65
2019 -3.24
2020 -2.50
यह भी पढ़ें :-कलेडा-मझेवटी पंचायत में कोविड के मामले आने के बाद लोगों में डर, प्रधान ने जनता से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details