शिमलाःप्रदेश सरकार 6 मार्च को अपना बजट पेश करने जा रही है. प्रदेश के हर वर्ग की नजर सरकार के बजट पर टिकी हुई है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके लिए कुछ बेहतर योजनाएं अपने इस बजट में लेकर आएगी. इसी तरह से प्रदेश के युवा वर्ग भी सरकार के इस बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बजट से रोजगार की उम्मीद
युवाओं ने कहा कि उन्हें सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बार सरकार उन्हें निराश ना करें और उनके लिए रोजगार से जुड़े अवसर ले कर आएं. यही उनकी सरकार से आस भी है. युवा वर्ग का यही कहना है की प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की फौज तैयार हो गई है, ऐसे में सरकार अपने बजट में युवाओं को रोजगार के अवसर दिलवाने के लिए कुछ योजनाएं लाए.
पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार बैठने के लिए मजबूर
युवाओं का कहना है कि प्रदेश में पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार बैठने के लिए मजबूर हैं. वहीं, कोविड की वजह से भी बहुत से युवा जो बाहरी राज्यों में नौकरियां कर रहे थे उनकी नौकरियां जा चुकी हैं ओर वह भी बेरोजगार बैठने को मजबूर हैं. ऐसे में सरकार अगर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर ज्यादा नहीं दे सकती है, तो निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयास करने चाहिए. सरकार की इन्वेस्टर मीट का भी धरातल पर कोई परिणाम देखने को नहीं मिला है. सरकार को चाहिए की वह युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दे.
शिक्षा के बजट में हो बढ़ोतरी
वहीं, युवाओं ने यह भी कहा सरकार को शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी करनी चाहिए. बहुत से उच्च शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जहां अभी तक इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं बन पाया है, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल है. इसके साथ ही सांध्यकालीन विभाग का भवन भी खस्ताहाल है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा की गुणवत्ता की तरफ ध्यान दे और सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कैरियर ओरिएंटेड कोर्स स्कूल और कॉलेजों में शुरू करने चाहिए.
पर्यटन के क्षेत्र में मिले रोजगार
इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए घोषणाएं भी बजट में की जानी चाहिए, जिससे कि युवाओं को प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिल सके. सरकार को चाहिए कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने के साथ ही इस तरह की योजनाएं ले कर आए जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें और अपना कामकर के भी आत्मनिर्भर बन सकें.
ये भी पढ़ें:मंडी में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर अनिल शर्मा ने मंत्री पर की सवालों की बौछार, सीएम ने किया हस्तक्षेप