हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, इन चेहरों को मिली जगह - Expansion of Congress Minority cell himachal pradesh

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इसमे 13 जिला अध्यक्षों सहित कई नियुक्तियां की गई.अल्पसंख्यक विभाग के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा.

Executive expansion
कार्यकारिणी का विस्तार

By

Published : Aug 19, 2020, 9:30 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया है. विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने उक्त कार्यकारणी मुहर लगाई. इसमे 6 उपाध्यक्ष, 7 राज्य समन्वयक, 14 राज्य सह- समन्वयक और 13 जिलों अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं.

लियाकत अली, अशोक मैसी, मुराद हुसैन, मुश्ताक अली, हरप्रीत सिंह और साजिद खान को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके साथ ही आरिफ मलिक, नसीब दिन, मोहम्मद अली, सलीम खान, लतीफ नेगी, मस्त मोहम्मद और रविंद्र सिंह को राज्य समन्वयक नियुक्त किया गया है.

इसी तरह हर्षित जैन, वसिम अहमद, नजामुद्दीन, लतीफ मोहम्मद, राजेंद्र ठाकुर, कुंगा बोध, अमनदीप सिंह, फरजाद अली, मुश्ताक मोहम्मद, मोहम्मद जावेद, रशपाल सिंह , अच्छर बीबी इरशाद मोहम्मद , अमना खातून व राजा भुट्टो को राज्य सह- समन्वयक नियुक्त किया गया . इसी तरह प्रीतपाल सिंह राणा को ऑफिस इंजार्च नियुक्त किया गया है.

यह होंगे जिलाध्यक्ष
इसके साथ ही 13 जिलाध्यक्ष बनाए गए. इसके तहत वसीम मलिक को सिरमौर जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसी तरह सरवजीत सिंह को सोलन, जाफर खान को बिलासपुर, गुलाम रसूल नूर हुसैन को कांगड़ा, राशिद खान को चंबा, रफिक मोहम्मद को मंडी (ग्रामीण), राहुल बोध को कुल्लू, महिंद्रजीत ङ्क्षसह को शिमला शहरी, अनिल सहगल को लाहौल-स्पीति, हरदीप सिंह राजा को मंडी (शहरी), दिल मोहम्मद को ऊना, नजीर मोहम्मद को हमीरपुर और चरणजीत सिंह नारंग को जिला चंबा (शहरी)का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इकबाल मुहम्मद ने कार्यकारणी क गठन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और प्रभारी महेंद्र सिंह बोहरा का आभार जताया. उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करेगा और जल्द ही जिला , ब्लॉक कार्यकारणी का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details