शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर लोगों ने गेयटी थियेटर में कैदियों द्वारा लगाए गए उत्पाद को हाथों हाथ खरीदा. बता दें कि गेयटी थियेटर में 20 अक्टूबर से जेल विभाग ने कैदियों द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी.
शुक्रवार को प्रदर्शनी का आखिरी दिन था. वहीं, लोगों ने धनतेरस के अवसर पर कैदियों के उत्पादों को जमकर खरीदा. गौरतलब है कि जेल विभाग समय समय पर अपने कैदियों द्वारा बनाये गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाता रहता है.