हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुर्लभ प्रजाति के फूलों की खुशबू से महका रिज, देश-विदेश के पर्यटकों ने उठाया लुत्फ - sesiz society

सेजिज सोसाइटी द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में 106 संस्थाओं और प्रतिभागियों में पुष्प प्रदर्शनी में 350 किस्म के फूलों प्रदर्शित किए गए हैं. पुष्प प्रदर्शनी आयोजक सेजिस की सचिव पद्मनी परमार ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन का मकसद फूलों के माध्यम से शिमला के वातावरण को साफ सुथरा रखने का संदेश देना है.

रिज पर लगाई फूलों की प्रदर्शनी

By

Published : Jun 1, 2019, 9:05 PM IST

शिमलाः शिमला का रिज मैदान शनिवार को तरह-तरह के फूलों की खुशबू से महक उठा है. शिमला के रिज मैदान के साथ बनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास शिमला अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर एक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प पर्यटकों और स्थानीय लोगों को देखने को मिले.

रिज पर लगाई फूलों की प्रदर्शनी

सेजिज सोसाइटी द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में 106 संस्थाओं और प्रतिभागियों में पुष्प प्रदर्शनी में 350 किस्म के फूलों प्रदर्शित किए गए हैं. पुष्प प्रदर्शनी आयोजक सेजिस की सचिव पद्मनी परमार ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन का मकसद फूलों के माध्यम से शिमला के वातावरण को साफ सुथरा रखने का संदेश देना है.

रिज पर लगाई फूलों की प्रदर्शनी

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष रिज पर फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है और इसमें विभिन्न प्रकार के फूलों के प्रदर्शनी लगाई जाती है.

पढ़ेंःशिमला में इंद्र देव हुए मेहरबान, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details