हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में PM मोदी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन, CM ने दी 'नमो' के जीवन से सीख लेने की सलाह - Exhibition based on the life of PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का गुरुवार को शिमला के पीटरहॉफ में आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में मोदी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बार में लोगों को जानकारी दी गई.

PM मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी

By

Published : Sep 19, 2019, 2:53 PM IST

शिमला: पीटरहॉफ में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. प्रदर्शनी में सीएम जयराम के साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भाग लिया. सीएम जयराम ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी का जीवन देशवासियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रेरणास्रोत है.

देशवासियों को उनके जीवन से परिश्रम और संकल्प भाव के गुण सीखने चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज के लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति प्रेरित करना है. प्रदर्शनी में मोदी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बार में लोगों को जानकारी दी गई.

वहीं, शिमला में एक और कार्यक्रम में भी सीएम जयराम ने भाग लगा लिया. कार्यक्रम में जेल के कैदियों को सकारात्मक कार्यों से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सीएम ने कैदियों द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details