शिमला:परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहर से लाए जा रहे हिमाचलियों से किसी प्रकार का किराया वसूल नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है. बाहर से लाए जा रहे छात्रों को उनके घरों के नजदीक बिना किसी शुल्क के पहुंचाया जा रहा है. पूरी व्यवस्था एचआरटीसी और प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है. विपक्ष द्वारा यह आरोप लगाना कि छात्रों से किसी प्रकार का किराया लिया जा रहा है यह पूरी तरह निराधार है.
चंडीगढ़ में पहले दिन भी अव्यवस्था थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. चंडीगढ़ में हिमाचलियों को बस में बैठा दीवार हुई अव्यवस्था पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि वहां अपेक्षा से अधिक लोग आ गए हमने योजनाबद्ध तरीके से जिला अनुसार बसें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन लोगों को सही सूचना नहीं होने के कारण या घर आने की जल्दी के कारण वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए जिसके बाद कुछ देर के लिए वहां अव्यवस्था हो गई, लेकिन जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और अब मामला नियंत्रण में है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी तक 170 बसों में बाहरी राज्यों से नागरिकों को घर वापस लाया गया है जिनमें 9 बसें कोटा के लिए भेजी थी. इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए 13 दिन पहले 4 बसें गई थी. उसके बाद पिछले कल और आज हर दिन 51-51 बसें चंडीगढ़ जा रही हैं जिनसे हिमाचली छात्रों को वापस लाया जा रहा है. अगले कल भी एचआरटीसी की 40 बसें चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी. हिमाचल के छात्र मजदूर और प्रदेश के नागरिक सुरक्षित और आसानी से हिमाचल वापस आ सके इसके लिए प्रदेश सरकार पूरे प्रयास कर रही है.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि गोवा महाराष्ट्र गुजरात और देश के अन्य प्रदेशों से हिमाचलियों को घर लाने के बारे में प्रदेश सरकार विचार कर रही है और अगर संभव हुआ तो रेल के माध्यम से इन लोगों को चंडीगढ़ तक लाया जा सकता है. जिसके बाद बसों में हिमाचल आया जाएगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश के अलग-अलग कोनों से लगातार रजिस्ट्रेशन के लिए फोन आ रहे हैं जिसके बाद प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से इन लोगों को हिमाचल आएगी.