शिमला: पहाड़ी राज्यों में फंसे 50 हजार से ज्यादा हिमाचलियों को वापस लाया जा चुका है. इसके अलावा अभी 3 लाख से अधिक आवेदन सरकार के पास लंबित पड़े हैं. इन लोगों का हेल्थ चेकअप और यातायात सुविधा के साथ होम क्वारंटाइन जैसी तमाम बातों की निगरानी के लिए सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है.
इस कमेटी ने शुक्रवार को अपनी गाइडलाइन प्रदेश सरकार के समक्ष पेश की. 29 अप्रैल की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने एक टीम गठित की है. जिसका नोडल ऑफिसर ओंकार शर्मा को बनाया गया है. ओंकार शर्मा ने कहा कि दोनों सरकारों में तालमेल होना जरुरी है. जहां से व्यक्ति को जाना है और जिस राज्य में व्यक्ति को आना है. इसके अलावा प्रदेश सरकार एक ऐप भी बना रही है जिसपर प्रदेश में आने की इच्छा रखने वालों के आवेदन दर्ज किये जायेंगे जिसके बाद ही उन्हें पास दिए जायेंगे.
ओंकार शर्मा ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको घर में क्वारंटाइन किया जाएगा. निगरानी की जिम्मेदारी पंचायत प्रधान और वार्ड मेंबर की रहेगी. इसके अलावा आशा वर्कर और शहरी क्षेत्रों में अर्बन बॉडी को निगरानी का कार्य सौंपा जाएगा. पंचायत प्रधान को इसके लिए सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि अभी बाहर से आने वाले व्यक्ति उसके परिवार आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर सकें क्योंकि क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.