शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल के दरवाजों को पर्यटकों के लिए खोल दिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को शिमला में प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से खास बातचीत की.
इस दौरान पीसीसी चीफ राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले के पक्ष में है, लेकिन वह जानना चाहते हैं कि पर्यटकों के हिमाचल आने को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां क्या हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल के कारोबारी, होटल व्यवसायी इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय जल्दबाजी में लिया है. हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल आना चाहते हैं. ऐसे में हिमाचल की सीमाओं पर सरकार की तैयारियां नाकाफी हैं. राठौर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल में कई पर्यटक बिना प्रमाण पत्र के दाखिल हो चुके हैं. जिसके चलते प्रदेश की जनता में भय का माहौल पैदा हो गया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार को सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद फैसला लेना चाहिए था.
कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने पर्यटन को शुरू करने के संबंध को सरकार को कुछ सुझाव दिए थे. उन्होंने कहा कि सरकार को कांग्रेस ने सुझाव दिया था कि वह प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करे, लेकिन प्रदेश सरकार ने बिना किसी प्लान के ही हिमाचल की सीमाओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया.
कुलदीप राठौर ने सरकार की पर्यटकों को लेकर जारी गाइडलाइंस पर भी सवाल खड़े किए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले लोगों के लिए सरकार के मापदंड अलग-अलग है. सरकार पर्यटकों को तो प्रमाण पत्र देकर हिमाचल में दाखिल होने की अनुमति दे रही है, लेकिन हिमाचल के अपने नागरिकों को सरकार क्वारंटाइन कर रही है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पर तंज को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी कमियों को छिपाने के लिए काग्रेंस पर आरोप लगा रहे हैं. राठौर ने कहा कि सीएम जयराम को अपनी असफलताओं को छिपाने और कांग्रेस के बयानों को तोड़-मरोड़ के पेश करना उनकी आदत हो गई है.