हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: हिमाचल में 75 फीसदी उद्योग शुरू, 50 हजार श्रमिक लौटे काम पर - exclusive interview with bikram singh

प्रदेश में उद्योगों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. 75 प्रतिशत उद्योगों में कामकाज शुरू हो गया. 50 हजार कामगार काम पर लौट चुके हैं. यह बात ETV भारत से खास बातचीत में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कही. कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की क्या रणनीति है आइए जानते हैं.

industry minister bikram singh
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह से खास बातचीत

By

Published : May 26, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:02 PM IST

शिमला:कोरोना संकट के बीच हिमाचल में उद्योगों ने रफ्तार पकड़ ली है. 75 प्रतिशत उद्योगों में कामकाज शुरू हो चुका है. 50 हजार कामगार काम पर लौट चुके हैं. बद्दी में 275 फार्मा यूनिटों में कामकाज शुरू हो गया है. इनमें फूड प्रोसेसिंग के 53 उद्योग में भी पूरी तरह से उत्पादन शुरू हो गया. यह जानकारी उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान दी. इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए सरकार की क्या रणनीति है आइए जानते हैं.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कि बताया लेबर मूवमेंट के बाद उद्योगों में कामकाज में गति आई है, हालांकि में सरकार ने सीमावर्ती इलाकों से उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए मूवमेंट को लेकर नियम बनाए थे, उसके बाद से प्रदेश में 75 फीसदी उद्योगों में काम शुरू हो गया. सबसे अधिक कामकाज बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हो रहा है.

वीडियो

काम पर लौट रहे कामगार

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के अनुसार बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में 36 हजार श्रमिक विभिन्न उद्योगों में काम पर लौट आए हैं. कालाअंब से 8000 से अधिक श्रमिक काम पर लौट आए हैं. बाहरी राज्यों से करीब 6 हजार कामगार व कारखानों के मालिक रोजाना बद्दी नालागढ़ पहुंचने लगे हैं. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया सभी उद्योग धीरे-धीरे सक्रिय हो गए हैं.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सभी उद्योग पूरी तरह से शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सही है कि उद्योगों से श्रमिकों को निकालने और वेतन न देने की शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन उद्योग विभाग और सरकार यह सुनिश्चित करती है कि जैसे ही शिकायत आए उसका तुरंत निपटारा किया जा सके. मौजूदा समय में उद्योग विभाग के पास किसी भी श्रमिक की वेतन व अन्य मसलों को लेकर कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है.

ये भी पढ़ें:मानसून के लिए MC शिमला ने कसी कमर, पूरे शहर में सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा

Last Updated : May 26, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details