शिमला: फल राज्य हिमाचल प्रदेश में अगले सेब सीजन से पैकिंग के लिए टेलीस्कोपिक कार्टन का प्रयोग नहीं होगा. सरकार बागवानों और अन्य स्टेक होल्डर्स से चर्चा के बाद ऐसा इंतजाम करने जा रही है, जिससे अगले सेब सीजन तक पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का प्रयोग होगा. इससे बागवानों से हो रही लूट पर लगाम लगेगी.
बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि टेलीस्कोपिक कार्टन में सेब पैकिंग से बागवान ठगे जाते थे. जिस पेटी में 20 किलो सेब आना चाहिए, उसमें 28 से 34 किलो सेब भरा जाता था. इससे बागवानों को अधिकतम 14 किलो सेब की कीमत का नुकसान होता था. यूनिवर्सल कार्टन में सिर्फ और सिर्फ 20 किलो पैकिंग की ही व्यवस्था है. यूनिवर्सल कार्टन से न तो 20 किलो से कम और न ही इससे अधिक पैकिंग होगी.