शिमला/हरिद्वार:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Haridwar tour) ने हरिद्वार पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. हरिद्वार के पंचदीप पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार की सड़कों पर रोड शो निकाला. इस दौरान ईटीवी भारत ने जेपी नड्डा से बातचीत की.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विजय संकल्प रथ पर सवार जेपी नड्डा ने कहा कि ये अपार जन समूह बता रहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आ रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव के माहौल की शुरुआत है. शुरुआत में ही ये अपार जनसमूह देखकर लग रहा है कि उत्तराखंड की जनता ने मोदी के कार्य को, डबल इंजन की सरकार को समर्थन दिया है. नड्डा ने कहा कि जनता धामी सरकार (BJP Sankalp Yatra) के कार्यों से उत्साहित है.