शिमला: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पर बोलते हुए मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा आज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में जारी है. बैठक में पार्टी द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों की समीक्षा होगी और भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी.
रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सेवा ही संगठन भाग-2 कार्यक्रम शुरू किया था. जिसके तहत गरीब लोगों की मदद करना और कोरोना पॉजिटिव की सहायता करना जैसे कार्य शामिल थे. बैठक में इन कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
कोर कमेटी की बैठक में आगामी कार्यक्रम क्या हो सकते हैं. जैसे कोरोना संक्रमण लेकर भी जन जागरण अभियान चलाया जा सकता है. इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी शुरू हो सकते हैं. कोर कमेटी की बैठक में भविष्य में पार्टी द्वारा क्या कार्य किए जाएंगे इन पर भी विचार होगा.
कोर कमेटी की बैठक में विचार किया जाएगा
रणधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले उपचुनावों को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में विचार किया जाएगा. पार्टी किस प्रकार आने वाले उपचुनावों में विजय हासिल करेगी इसके ऊपर गहन मंथन और रणनीति तैयार की जाएगी.
उपचुनाव की दृष्टि से पार्टी को कौन-कौन से कार्य शुरू करने हैं इस पर भी गहरा विचार होगा. रणधीर शर्मा ने कहा कि इसी आधार पर भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में भी मैदान में उतरेगी. जिससे 2022 में भारतीय जनता पार्टी दोबारा रिपीट कर सके. इसको लेकर आज जो बैठकों का दौर शुरू हुआ है उस में मंथन होगा.
तमाम बड़े नेता रहे मौजूद
रणधीर शर्मा ने कहा कि आज कोर कमेटी की बैठक है. जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश प्रभारी अश्विनी राय खन्ना सह प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद है.
कल 2 बजे तक भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसके बाद 16 जून को शाम 4 बजे से पार्टी के 2017 के प्रत्याशी जो विधायक हैं और जो चुनाव हारे हैं उन सब की बैठक होगी इसके बाद शाम 7 बजे पार्टी के प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजकों की बैठक होगी.
रणधीर शर्मा ने कहा कि 17 जून को सुबह भाजपा के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों और महा मंत्रियों की बैठक होगी. जिसके बाद 11 बजे प्रदेश के पदाधिकारियों संसदीय क्षेत्रों के प्रभारियों और जिलों के प्रभारियों उनकी इकट्ठे बैठक होगी.
रणधीर शर्मा ने कहा कि दोपहर बाद निगमों बोर्डों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की बैठक होगी. इन बैठकों में आगामी रणनीति इस प्रकार से बनाई जाएगी, ताकि कोरोना वायरस से निपटने के बाद पार्टी की गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सके और उप चुनावों में भाजपा जीत हासिल कर सके.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा
एक सवाल के जवाब में रणधीर शर्मा ने कहा कि उपचुनावों के लिए पार्टी के प्रत्याशी इन बैठकों में तय नहीं होंगे. प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के ऐलान के बाद ही तय किए जाएंगे. उसके बाद ही घोषित किए जाएंगे. उस समय प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक होगी और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. जिसके बाद एक पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा और वहीं से प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मोहर लगेगी.
ये भी पढ़ें-मंडी: 'नरभक्षी' तेंदुए से भिड़ गई बुजुर्ग, महिला ने चटा दी धूल