शिमला:हिमाचल में शराब की तस्करी को रोकने के लिए कर एवं आबकारी विभाग की ओर से अभियान छेड़ा गया है. इसके तहत विभाग की टीमें जगह जगह नाकाबंदी कर रही है और गुप्त सूचना के आधार पर दबिश भी दी जा रही है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने बद्दी में एक वाहन से 25 पेटियां शराब बरामद की है. आबकारी विभाग ने इस मामले में पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
पिकअप वाहन से अंग्रेजी व बीयर की कुल 25 पेटियां बरामद:दरअसल, विभाग की टीमों ने आज बाहरी राज्यों से प्रदेश में लाई जा रही शराब जब्त की है. राजस्व जिला बीबीएन बद्दी की आबकारी टीम ने आज एक पिकअप वाहन से अग्रेजी व बीयर की कुल 25 पेटियां जब्त की जो कि हरियाणा में बिक्री के लिए थी. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा है कि आबकारी टीम द्वारा जब पूछताछ की तो पाया गया कि यह शराब मैसर्ज ट्राईसिटी वाइन ट्रेडर्ज, हरियाणा से सबंधित थी. आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के तहत पुलिस थाना बरोटीवाला में एफआईआर दर्ज की गई और वाहन को शराब सहित पुलिस को सौंप दिया गया है.